Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के काफिले पर फेंका गया पत्थर, गाड़ी का टूटा शीशा

Bharat Jodo Nyay Yatra
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra ) आज बंगाल पहुंची है। वहीं बुधवार को बंगाल में उनकी कार पर बड़े हमले होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा राहुल गांधी की गाड़ी पर पत्थर फेंक दिए गए। बता दें कि यह पत्थर उस कार पर फेंके गए जिसमें राहुल गांधी खुद सवार थे।
यह भी पढ़े:UP News: लखनऊ को फाइलेरिया मुक्त बनाने के मिशन मोड में योगी सरकार
हो सकती थी बड़ी अनहोनी
बंगाल कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की इसपर प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि राहुल गांधी के काफिले पर पीछे से किसी ने कार पर पत्थर मारा होगा। उनका आरोप है कि पुलिस इसे अनदेखा कर रही है। सांसद ने कहा कि पुलिस की अनदेखी के चलते ऐसी घटना घटित हुई है। कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
पुलिस ने दिया बयान
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस का कहना है कि कटिहार से जैसे ही बंगाल में न्याय यात्रा फिर से प्रवेश हुई तब गांधी बस की छत पर थे और वहीं पर फ्लैग ट्रांसफर से जुड़ी रस्म पूरी की जा रही थी. स्थानीय पुलिस के एक कर्मचारी ने इस बारे में अखबार से कहा- राहुल गांधी की कार के पीछे इस दौरान भारी भीड़ थी. प्रेशर के चलते राहुल की काली टोयोटा कार के पीछे का कांच फूट गया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप