Best Cruiser Bikes: 3 लाख से कम कीमत में 5 क्रूजर बाइक्स, Looks देखकर हो जाएंगे दीवाने

Best Cruiser Bikes Under 3 Lakh 5 cruiser bikes under Rs 3 lakh, you will go crazy after seeing their looks

Best Cruiser Bikes Under 3 Lakh 5 cruiser bikes under Rs 3 lakh, you will go crazy after seeing their looks

Share

Best Cruiser Bikes Under 3 Lakh:  क्या आप भी इन दिनों 3 लाख से कम कीमत में तगड़े इंजन और शानदार लुक वाली Cruiser बाइक ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक दो नहीं बल्कि 5 बेस्ट ऑप्शंस लेकर आए हैं। जो लंबी दूरी की राइड के लिए बेस्ट हैं। हालांकि क्रूजर बाइक स्पीड में राइड करने के लिए डिजाइन नहीं की गई हैं, लेकिन ये लंबे ट्रेवल में कम्फर्टेबले राइडिंग ऑफर करती हैं।

Royal Enfield Meteor 350

बेस्ट क्रूजर बाइक्स की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 सबसे ऊपर है। भारत में आप इसे 2.06 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं जबकि इसका टॉप मॉडल 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। इस बाइक में आपको पावरफुल 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 21 bhp का पावर आउटपुट और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें -http://*Amrit Sarovar Scheme In CG: अमृत सरोवर योजना से छत्तीnसगढ़ में लक्ष्य से ज्यादा बने अमृत सरोवर, संवरे तालाब *

Hero Mavrick 440

हीरो ने इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किया था। भारत में इस क्रूजर बाइक की कीमत 1.99 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। खास बात यह है कि इसमें आपको 440cc का एयर/ऑयल-कूल्ड 2-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 27 bhp का पावर आउटपुट और 36 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। लुक्स के मामले में भी ये बाइक काफी जबरदस्त है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *