Mahindra Bolero New Gen: कंपनी कर रही नई बोलेरो कार को तैयार, इन एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Mahindra Bolero New Gen launching in india date price and specifications news in hindi
Share

Mahindra Bolero New Gen: महिंद्रा कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी सबसे अधिक SUV कार बेचने वाली कंपनियों में से एक जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी ने अब एक Mahindra Bolero का नया वर्जन लॉन्च करने का तय किया है। कंपनी ने इस कार को बना लिया है। इसी से जुड़ी जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने आए हैं। चलिए विस्तार से आपको कीमत से लेकर कार में मिल रहे फीचर्स से रू-बा-रू करवाते हैं।

Mahindra Bolero New Generation Price in india

इस अपकमिंग कार को कंपनी ने मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। साल 2026 में भारतीय बाजार में कार के लॉन्च होने की जानकारी सामने आ रही है। अगर आप भी एक ऐसी कार की तलाश कर रहे थे, जो लंबे सफर में भी काम आ सके तो यह कार आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। बात करें कीमत की तो कार का बेस मॉडल 9.80 लाख रुपये एक्स शोरूम का है। वहीं इस कार का टॉप वेरिएंट 10.81 लाख रुपये एक्स शोरूम का है। 

Mahindra Bolero New Generation Specifications

  • कार में हाई पावर जनरेट करने के लिए कंपनी ने mHawk75 इंजन को पेश किया है।
  • 75 bhp की पावर पर 3600 rpm और 210 Nm टॉर्क पर 2200 rpm देती है
  • कार के फ्रंट में डैशिंग ग्रिल और बड़ी हेडलाइट ग्राहक को मिलने वाली है।
  • हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स इस कार में मिलने वाले हैं।
  • तीन वेरिएंट के साथ कार को खरीदी करने का मौका मिलने वाला है।
  • B4, B6 और B6 (O) वेरिएंट के साथ ग्राहक इस कार की खरीदी कर सकते है।
  • अन्य सुविधा के तौर पर इस कार में ग्राहक को पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, और चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: Airtel New Plan: कम कीमत में मिल रही इतनी सुविधा! जानिए प्लान की कीमत

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *