Advertisement

Tata Punch EV हुई मार्केट में लॉन्च, 421 KM की रेंज, जानें कीमत और खूबी

Tata EV Punch launched in india price and specifications full details news in hindi
Share

Tata EV Punch

Advertisement

भारतीय बाजार में TATA कंपनी ने अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Punch EV को लॉन्च किया है। कार को बाजार में दो अलग-अलग बैटरी पैक के तौर पर लाया गया है। आज हम आपसे इस कार के बारे में कीमत से लेकर अन्य खूबियोंं की जानकारी देने आए हैं।

Advertisement

Tata EV Punch Price

अगर आप भी एक ईवी कार को खरीदी करने का प्लान कर रहे थे तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। कंपनी ने अपनी इस कार के मॉडल को कम कीमत में बाजार में लॉन्च किया है। इच्छुक ग्राहक 10 लाख रुपये एक्स शो रुम शुरुआती कीमत के साथ कार की खरीदी कर सकते हैं। वहीं मार्केट में इसका एक टॉप मॉडल वेरिएंट भी पेश किया जा रहा है। इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये होने वाली है। हालांकि कार की आधिकारीक तौर पर प्री-बुकिंग काफी समय पहले से की जा चुकी है। वहीं अब ग्राहकों का इंतजार खत्म हो चुका है। आइए विस्तार से इस कार की खूबियों के बारे में जानते हैं।

Tata EV Punch Specifications in india

  • EV ऑर्किटेक्चर पर कंपनी ने इस कार को तैयार किया है।
  • दो वेरिएंट स्टैंडर्ड रेंज और लांग SUV रेंज में इस कार को मार्केट में लाया गया है।
  • लांग रेंज वेरिएंट में ग्राहक को 3 ट्रिम वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 5 ट्रिम मिलने वाले हैं।
  • 3.3 KW की बैटरी क्षमता मिलने वाली है।
  • दो मॉडल्स में सनरुप और बिना सनरुफ वाली कार खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलने वाला है।
  • स्पेशल सिग्नेचर कलर ऑप्शन्स में मौजूद होने वाला है।
  • 16 इंच का अलॉय व्हील
  • कंपनी ने Smart वेरिएंट में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 6 एयरबैग दिए हैं।
  • Adventure वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंजऔर सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • Empowered वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल डिस्प्ले, SOS फंक्शन, 26.03सेमी इंफोटेंमेंट सिस्टम, डुअल टोन बॉडी
  • Empowered+ वेरिएंट में लैदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Arcade.ev ऐप सूट, वायरलेस फोन चार्जर और 26.03 सेमी का डिजीटल कॉकपिट

यह भी पढ़ें: Copilot Pro launched: अब आप भी बन सकते हैं CopilotGPT, बस करना होगा यह काम

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *