Tata की गाड़ियों से सफर का लुत्फ उठाना हुआ सस्ता, जानिए क्या हैं स्पेशल ऑफर

Share

गाड़ियों के खरीदने का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब Tata Motors अपनी पैसेंजर Vehicles पर ग्राहकों को अच्छा खासा डिस्काउंट देने जा रही है। अगर आप भी जुलाई 2022 में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये बहुत अच्छा समय है।  कंपनी अपने Tiago, Tigor, Harrier, Safari और Nexon जैसे मॉडल्स पर स्पेशल डिस्काउंट देने की तैयारी में है। आइए जानते हैं इन कारों पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: पल्लवी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का ताज जीतकर किया भारत का नाम रोशन

Tata Tiago

इस कार के XE,XM,XT  वेरियंट्स की खरीद पर आप 18,000 रुपये तक की भारी भरकम छूट पा सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये तक वेंडर/एंप्लॉई डिस्काउंट का विशेष ऑफर भी उपलब्ध होगा। अब बात कर लेते हैं Tata Altos  के पेट्रोल वेरियंट कार कि तो इस कार को खरीद कर आप 7,500 रुपये वेंडर/एंप्लॉई रुपय  तक बचा सकते हैं। वहीं डीजल वेरियंट पर यही डिस्काउंट 10,000 रुपये तक हो जाएगा ।

Tata Harrier

टाटा हैरियर ऐसी कार है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है। आपको बता दें कि इस कार की खरीद पर भारी भड़कम छूट पा सकते हैं। इस कार पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं 5,000 रुपये की बचत आप कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर कर सकते हैं। इसके अलावा 25,000 रुपये की बचत आप वेंडर/एंप्लॉई डिस्काउंट लेकर प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर आप Harier  को खरीद कर 70,000 रुपये तक बचा सकते हैं ।

Tata Safari 

हम सब की पहली पसंद Tata Safari  पर भी आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिलने के आसार हैं। आइकॉनिक टाटा सफारी पर भी आप 40,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। ये सेविंग आपको एक्सचेंज बोनस के तौर पर ऑफर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शिंदे-बीजेपी सरकार आने से बुलेट ट्रेन को लेकर उम्मीदें फिर बढ़ी