Ashok Gehlot Health Update: पूर्व सीएम अशोक गहलोत हुए बीमार, कोविड और स्वाइन फ्लू ने जकड़ा

Ashok Gehlot Health Update:
इस समय राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot Health Update ) दो बिमारियों से ग्रसित है। जिस कारण उनकी तबियत काफी खराब है। मिली जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत को कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू बीमारी का सामना करना पड़ा है। अपने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी खुद पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
यह भी पढ़े:Rajasthan News: कांग्रेस और बीजेपी के बीच हुई सोशल मीडिया वॉर शुरु, कीचड़ उछालने तक पहुंची बात
कोरोना और स्वाइन फ्लू से ग्रसित अशोक गहलोत
आपको बता दें कि इस जानकारी के बाद उनके समर्थकों में चिंता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। डॉक्टरों ने उन्हें होम आसोलेट होने की सलाह दी है। उनकी ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होनें इस पोस्ट में लिखा कि

'पिछले कुछ दिन से बुखार होने के कारण डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले 7 दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें'
इस कारण हुए कार्यक्रम रद्द
चूंकी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह को अनुसार होम आइसोलेट होना पड़ रहा है। इस कारण अगले सात दिनों के उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम ने लोगों को भी इस मौसम से बचने की हिदायद दी है।
Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप