UP : शिवपाल और डिंपल के रिश्ते खत्म वाले बयान पर अनुजेश का पलटवार, ‘सपा सिर्फ परिवारवादी पार्टी’

Anujesh to Dimple and Shivpal : यूपी विधानसभा उप चुनावों को लेकर सियासत चरम पर है. करहल में चुनाव प्रचार करने पहुंची सपा नेता डिंपल यादव और शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर तंज कसे. दूसरी और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव के बारे में कहा कि अब उनके कोई रिश्ता नहीं है. समाजवादी पार्टी में भी उनके लिए कोई जगह नहीं है. वहीं उनके इस बयान पर करहल से बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने सपा को परिवारवादी पार्टी बताया है.
‘बीजेपी प्रशासन के दम पर चुनाव जीतना चाहती है’
करहल पहुंचे शिवपाल यादव और डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा तोड़ने का काम करती है. बीजेपी प्रशासन के दम पर चुनाव जीतना चाहती है. वह लोगों से वोट मांगने नहीं आती है. वहीं अनुजेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके अब कोई रिश्तेदारी नहीं है. भगोड़ों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है न ही उनसे कोई रिश्ता है. रास्ते रिश्ते खत्म हो गए.
‘मैं भाजपा का कार्यकर्ता और भाजपा में ही हमेशा रहूंगा’
शिवपाल और डिंपल यादव के इस बयान पर अनुजेश ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा PDA की बात करती है मगर PDA नहीं समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा, समाजवादी पार्टी में कभी मैं था तो मैंने ईमानदारी से काम किया. जहां मुझे सम्मान नहीं मिला. भाजपा में आने के बाद भाजपा ने मुझे सम्मान दिया. समाजवादी पार्टी परिवार वादी पार्टी है. समाजवादी पार्टी सरकार में गुंडागर्दी भ्रष्टाचार लूटपाट सारे गलत काम होते थे. भाजपा सरकार के आते ही सारे काम बंद हो गए हैं. भाजपा प्रत्याशी ने कहा मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और भाजपा में ही हमेशा रहूंगा.
रिपोर्टः विकास तिवारी, संवाददाता, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : Hardoi : ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो की मौत, चार जख्मी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप