Hardoi : ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, दो की मौत, चार जख्मी

Road accident
Share

Road accident : हरदोई में ट्रैक्टर ट्राली और कार के भीषण एक्सीडेंट का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली पर लदे गेहूं के ऊपर बैठे लोग नीचे आ गिरे। वही कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 बुरी तरह ज़ख्मी हुए। ये सभी लोग ढाबे से खाना खा कर लौट रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया।

ये है मामला

शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाले 6 दोस्त धीरज, फरमुन निवासी सुलेमानी, अमान, फैज, अंजाल और फरमान निवासी महमंद, फैज की कार से शाहजहांपुर जनपद थाना सेहरामऊ दक्षिणी इलाके में स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। खाना खाकर वापस आते समय शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के स्वरूप धर्म कांटे के पास कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

चारों घायलों की भी हालत गंभीर

इस हादसे में कार सवार सभी बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। आनन फानन में सभी को सीएचसी शाहबाद लाया गया जहां फैज और फरमान को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वही अन्य 4 की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। घटना के बाद हादसे का शिकार हुए पीड़ित के परिवारों में कोहराम मच गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. वहीं घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसे सड़क किनारे किया गया जिससे रास्ते में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो. वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

रिपोर्टः नसीम खान, संवाददाता, हरदोई, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : Delhi-NCR : दम घोंटू हवा कर रही बीमार, दिल्ली का AQI 350 के पार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें