TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुआ मुकदमा

Mahua Moitra
Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा अब फिर से नए मामले में फंस गई हैं. सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने FIR दर्ज की है। उनके खिलाफ BNS की धारा 79 के तहत FIR दर्ज हुई है।
क्या है मामला?
दरअसल, महिला आयोग की अध्यक्ष हाथरस भगदड़ कांड के बाद घटनास्थल पर गई थीं। महुआ मोइत्रा ने इस बाबत उनके एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया। भाजपाने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीएमसी सांसद पर जमकर हमला बोला। राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से भी इसपर सख्त प्रतिक्रिया दी गई. बाद में महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में औपचारिक तौर पर शिकायत दी गई थी। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की है।
दिल्ली पुलिस ने X से मांगी डिटेल
महुआ मोइत्रा ने X पर पोस्ट कर NCW चीफ रेखा शर्मा पर हमला बोला था। टीएमसी सांसद ने उनकी कड़ी आलोचना की थी। उनकी टिप्पणी पर बवाल मच गया। इसके बाद महुआ ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। अब दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से महुआ मोइत्रा के पोस्ट का ब्योरा तलब किया है।
ये भी पढ़ें: ‘रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगा’, BCCI सचिव जय शाह ने फिर कर दी भविष्यवाणी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप