भक्त की अनोखी पूजा, भगवान को लगाता है शराब का भोग, लोग कर रहे प्रसाद बाटने की मांग

भक्त ने भगवान को लगाया शराब को भोग
Andhra Pradesh: लोग भगवान को खुश करने के लिए बहुत से तरीके अपनाते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले से भगवान को शराब का भोग लगाने का मामला सामने आया है। भगवान को शराब का भोग लगाते समय यह व्यक्ति अजीब मंत्रों का जाप भी करता है। यह अनोखी पूजा अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।
भगवान को शराब का चड़ावा
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति एक शराब की दुकान का मालिक है। वह अपनी दुकान में बने मंदिर में रोज पूजा करता है और भगवान को शराब की बोतल चढ़ाता है। भगवान को शराब का चढ़ावा लगा कर अपने कारोबार की बढ़ोतकी के लिए प्रार्थना करता है। दुकान पर आने वाले लोग दुकानदार को इस तरह से पूजा करते देख हैरान हैं। उनका कहना है कि दुकानदार पूजा के दौरान अजीब मंत्रों का जाप करता है। यहां तक कि धूपबत्ती की जगह शराब छिड़कता है।
अनोखे मंत्रों का जाप
दुकानदार पूजा करते समय समर्पयामि, मदिरा आवाहयामि, व्हिस्की अभिषेकयामि, रम दर्शयामि जैसे मंत्रों का जाप करता है। दुकानदार की यह अनोखी पूजा देख कर सभी हैरान हैं। तो वहीं कुछ का कहना है कि जब वह भगवान को शराब का भोग लगा रहा है, तो प्रसाद के रूप में शराब का वितरण भी करे।
इस तरह की अनोखी पूजा का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी बहुत बार ऐसा देखने को मिला है। इस पूजा को देख सभी की अपनी अपनी राय सामने आ रही हैं। जहां लोग यह सब देख अचंभित हैं, तो वहीं कुछ का यह भी कहना है कि यह धर्म के साथ खिलवाड़ है।
यह भी पढ़ें : औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री की सराहना की
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप