Sandeshkhali Violence: महिला आयोग अध्यक्ष ने किया संदेशखाली का दौरा, राष्ट्रपति शासन को लेकर कही बड़ी बात

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली में हुई हिंसा को लेकर बंगाल में हर तरफ आक्रोश है। पीड़ित महिलाएं टीएमसी नेताओं पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं। भाजपा भी संदेशखाली हिंसा पर टीएमसी और ममता बनर्जी को जमकर घेरती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज महिला आयोग अध्यक्ष ने संदेशखाली का दौरा किया।
Sandeshkhali Violence: ‘महिलाओं की आवाज दबाई जा रही’
महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बंगाल सरकार पर संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई उपाय नहीं है।
Sandeshkhali Violence: ‘महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए था दौरा’
महिला आयोग अध्यक्ष ने जानकारी दी कि दिन के दौरान उन्होंने क्षेत्र में आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा वहां की महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए थी ताकि उनमें से कई बाहर आएं और अपने मन की बात कहना शुरू करें।
शेख शाहजहां की गिरफ्तारी से सच आएगा सामने
एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने बताया कि अगर तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपनी शिकायतों के साथ सामने आएंगी। उन्होंने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है।
पुलिस की कार्रवाई पर भी लगाए आरोप
रेखा शर्मा ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस महिलाओं की शिकायतें नहीं सुन रह हैं। उन्होंने बताया कि अबतक सिर्फ एक ही महिला ने सामने आकर मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। रेखा शर्मा ने कहा कि वे पीडि़तों से बात करना चाहते हैं और इसके बाद बंगाल के राज्यपाल और फिर नई दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें- Sandeshkhali हिंसा पर सियासी घमासान जारी, भाजपा ने सीएम ममता को जमकर घेरा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप