Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मोदी राज में एक सांसद को गाली देने की मिली आजादी : दानिश अली

New Delhi : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि महात्मा गांधी पिछली शताब्दी के महापुरुष थे, तो प्रधानमंत्री मोदी आज की युग में युगपुरुष हैं। उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने उनपर तीखा हमला कर दिया है। धनखड़ ने कहा कि पिछली शताब्दी में हमें महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराया। अब भारत के पीएम मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे। इस बीच, बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति से पूछना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के एक सांसद को गाली देने की आजादी दे दी। इससे कौन-से नये युग की शुरुआत हुई।

हमारी संस्कृति 5 हजार साल से भी ज्यादा पुरानी

धनखड़ ने कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी में एक समानता है। उन्होंने कहा कि देश में विकास का विरोध करने वाली ताकतें साथ आ रही हैं। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है, तो ये लोग अलग मुद्रा में आ जाते हैं। जबकि, ऐसा नहीं होना चाहिए। धनखड़ ने कहा कि यह खतरा छोटा नहीं है। जिन देशों को आप हमारे आस-पास देख रहे हैं, उनका इतिहास 300 से 700 साल पुराना है। जबकि, हमारी संस्कृति 5 हजार साल से भी ज्यादा पुरानी है।

दानिश अली ने साधा निशाना

इस बीच विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पर निशाना साधा। बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति से पूछना चाहता हूं कि पीएम ने अपनी पार्टी के एक सांसद को गाली देने की आजादी दे दी। इससे कौनसे नये युग की शुरुआत हुई है।

राजचंद्रजी का इतिहास

श्रीमद राजचंद्रजी का जन्म 1867 में गुजरात में हुआ। वहीं, 1901 में उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें जैन धर्म पर उनकी शिक्षाओं और गांधी के आध्यात्मिक दर्शन के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें – उत्तरकाशी सुरंग हादसा: NDMA ने बताया- पूरी रात जारी रहेगा मजदूरों को बाहर निकालने का काम

Related Articles

Back to top button