अमेरिका द्वारा भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने के ऑफर से डरा पाकिस्तान, कहा- ‘हमारी टेंशन बढ़ी’

India Pakistan Relations:

India Pakistan Relations: अमेरिका द्वारा भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने के ऑफर से डरा पाकिस्तान, कहा- 'हमारी टेंशन बढ़ी'

Share

India Pakistan Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस में अहम मुलाकात की। इस दौरान अमेरिका ने भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट देने का ऑफर दिया। भारत को अमेरिका की ओर से मिलने वाली सैन्य मदद पर पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने इस कदम को दक्षिण एशिया में शांति के लिए खतरा बता दिया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने कहा कि इस तरह का कदम क्षेत्रीय सैन्य संतुलन को बिगाड़ सकता है और रणनीतिक स्थिरता को कमजोर कर सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत में एडवांस मिलिट्री टेक्नोलॉजी के योजनाबद्ध तरीके से पहुंचने के कारण हमारी टेंशन बढ़ गई है।

‘जमीनी हकीकत से भटकाने वाले चीजों का समर्थन करने से बचें’- पाकिस्तान

प्रवक्ता ने आगे कहा, हम अपने अतंरराष्ट्रीय साझेदारों से विनती करते हैं कि वे दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा के मुद्दों पर समग्र और वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी साझेदार एकतरफा और जमीनी हकीकत से भटकाने वाले चीजों का समर्थन करने से बचें।

सैन्य हार्डवेयर की बिक्री बढ़ाने का किया वादा

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बैठक के बाद भारत और अमेरिका के बीच 10 साल की रक्षा साझेदारी और प्रमुख हथियारों के सह-उत्पादन को जारी रखने का ऐलान किया था। इसके अतिरिक्त, ट्रंप ने भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट की संभावित आपूर्ति सहित, सैन्य हार्डवेयर की बिक्री बढ़ाने का भी वादा किया था।

अमेरिका इस साल जल्द ही भारत को उसकी रक्षा जरूरतों के अनुसार एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल जैवलिन और बख्तरबंद वाहन स्ट्राइकर की बिक्री और निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है। जब विदेश सचिव विक्रम मिसरी से यह पूछा गया कि क्या भारत अमेरिका से एफ-35 फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है, तो उन्होंने कहा कि यह अभी प्रस्ताव के स्तर पर है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *