टेक

Amazon Prime Lite के सब्सक्रिप्शन कीमत में हुई कटौती, घटा दिए कंपनी ने दाम, जानें नई कीमत

Amazon Prime Lite Subscription charge

आम जिंदगी में बोरियत को दूर करने के लिए हमारे पास आज कई ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। इनमें Amazon Prime, Netflix जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। मनोरंजन को पूरा करने के लिए अगर आप भी इन ऐप्स (Amazon Prime Lite ) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है।

Amazon Prime Lite price

दरअसल कंपनी ने एमेजॉन प्राइम लाइट की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने इस प्लान को साल 2023 के जून में लॉन्च किया था। यूजर्स को इसके साथ प्राइम वीडियो और फ्री डिलीवरी की सब्स्क्रिप्शन भी दी जाती है। वहीं अब इसके साथ अधिक यूजर्स को जोड़ने के लिए कंपनी ने प्लान की कीमत में कटौती की है। जहां पहले की कीमत में 200 रुपये घटा कर इसे पेश किया गया है।

पहले की कीमत की बात की जाए तो इसे 999 रुपये सालाना सब्स्क्रिप्शन में पेश किया जाता था। लेकिन अब इसकी कीमत कम कर दी गई है।  अब यह सब्सक्रिप्शन 799 रुपये में मिलेगा। हालांकि इस कीमत के साथ यूजर्स को विज्ञापन भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन यदि आप कम कीमत में नहीं खरीदी करते यानी प्लान को असल कीमत में खरीदते है तो आप सभी विज्ञापन से छुटकारा पा सकते हैं।

इस कीमत में मिलेगी ढेरो सुविधा

ग्राहक को इस कीमत के साथ कई सुविधा दी जा रही है। इन सुविधाओं में दो दिन की फ्री होम डिलीवरी, दो मोबाइल डिवाइस पर HD क्वालिटी के वीडियो कॉन्टेंट एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्राइम म्यूजिक का एक्सेस नहीं मिलता है। वहीं इस कम कीमत के कारण कंपनी का ऐसा मान ना है कि कम कीमत के कारण अधिक लोग इससे जुड़ेंगे जिस से रेवेन्यू का भी फायदा कंपनी को मिल सकता है।

यह भी पढ़े:Motorola का यह फोन खराब होने पर मिलेगा बिल्कुल नया! कीमत सिर्फ 1,299

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button