Akhilesh Yadav : ‘जात देखकर…’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव

Share

Akhilesh Yadav : सुल्तानुपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव एनकाउंटर में मारा गया। जिसको लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने गुरुवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है।

सुल्तान पुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।

‘लूट का सारा माल भी…’

अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।

जानकारी के लिए बता दें कि सुल्तानपुर में भारत ज्वैलर के शोरूम में डेढ़ करोड़ की डकैती हुई। जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मंगेश यादव गुरुवार को एनकाउंटर में मार दिया गया।

Haryana Election : बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 67 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *