Other Statesराजनीति

आयकर विभाग के घेरे में अजित पवार, जब्त की 1000 करोड़ की संपत्ति

मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की 1000 करोड़ की संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। मंगलवार को आयकर विभाग ने उप मुख्यमंत्री की नरीमन पॉइंट स्थित र्निमल टावर में ऑफिस, दिल्ली में एक फ्लैट, गोवा में एक रिज़ॉर्ट, एक चीनी मिल और खेती की ज़मीन शामिल हैं।

कुछ दिनों पहले इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट ने उनकी बहन के घर भी छापेमारी की थी।

आयकर विभाग का दावा है कि जब्त की गई सारी संपत्तियों को खरीदने के लिए अवैध पैसे का इस्तेमाल किया गया था।

विभाग ने कुछ दिन पूर्व भी 148 करोड़ की ऐसी संपत्ति जब्त की थी जिसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी।

अजित पवार की लगातार होती संपत्तियों पर कार्यवाई के बारे में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘यह सब सुनियोजित ढंग से किया जा रहा है। आयकर विभाग ने कुछ दिनों पहले भी अजित पवार की संपत्ति पर छापेमारी की थी। ऐसा लगता है कि ये महा विकास अघाड़ी को परेशान करने के मकसद से किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ”यह सब पहले से तय है। ये सब महा विकास अघाड़ी के नेताओं को बदनाम किया जा रहा है।”

उन्होंने सवाल खड़ा किया, ‘क्या बीजेपी के नेता जंगलों में रहते हैं। क्या उन लोगों ने अपनी संपत्ति वैध तरीके से अर्जित की है।’

अजित पवार की संपत्ति पर शिवसेना नेता ने पहले भी अपनी राय दी थी। उन्होंने कहा था, ‘ये दोयम दर्जे की राजनीति का परिचायक है।’

राउत ने आयकर विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमने भी उन्हें कई अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी दी है लेकिन उन्होंने अब तक कोई कार्यवाई नहीं की।’

राउत ने कहा, ‘बीजेपी की ये गंदी राजनीति बाद में उन्हीं के खिलाफ हो जाएगी।’

Related Articles

Back to top button