एक्टर संजय मिश्रा की नई फिल्म गुठली लड्डू 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

बॉलीवुड का एक ऐसा अभिनेता जो अपने डायलॉग और कॉमेडी से लाखों लोगों के दिलों में राज करता है, बंटी और बबली, गोलमाल, , गुरू, बॉम्बे टू गोवा, धमाल, वेलकम, गाड तुसी ग्रेट हो, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, जॉली एलएलबी, आंखो देखी, भूतनाथ रिटर्न्स, किक, जैसी कामयाब तमाम हिट फिल्म दे चुका है।
सिनेमाघरों में 13 अक्टूबर को रिलीज
अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक अलग जगह और पहचान बनाई है. हम बात कर रहे है संजय मिश्रा की एक नई फिल्म गुठली लड्डू जो बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है. इस की फिल्म की बात करें तो ये कहानी बिल्कुल अलग है और यह फिल्म सिनेमाघरों में 13 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
एक शिक्षक की भूमिका में दिखेगे संजय
फिल्म के टीजर में बताया गया है कि कैसे एक समुदाय को किस तरीके से समाज में बहिष्कार किया जाता है उसकी जाति पर और साथ में शिक्षा के प्रति भी उसे कैसे रोका जाता है यानी कहें कि संजय मिश्रा इस बार कॉमेडी और हस्या किरदार में नही एक शिक्षक की भूमिका में दिखेगे. इस के अलावा समाज को एक मैसेज भी देते दिखेगे। हम 2023 में हैं आज भी हमारे समाज में कई तरीके के छुआछूत जातिवाद जैसी प्रथाएं अभी भी हैं उन सब पहलुओं को छुती हुई यह फिल्म एक नया मैसेज देना चाहती है और साथ में शिक्षा के अधिकार को भी बताती हैं।
फिल्म में संजय और धनय मुख्य भूमिका में देखेंगे
संजय स्कूल के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) की भूमिका निभा रहे हैं, जो फिल्म में एक होशियार बच्चे की शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ता, इस फिल्म में संजय के अलावा सुब्रत दत्ता, धनय शेठ, कल्याणी मुले, कंचन पगारें, अर्चना पटेल, आरिफ शहडोली और संजय सोनू की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन इशरत आर खान ने किया है। ‘गुठली लड्डू’ प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित है।