Punjab : पांच हजार रुपये की रिश्वत के मामले में पटवारी गिरफ्तार
Action against corruption : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इसके तहत राजस्व हल्का जहानपुर, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर में तैनात एक मॉल पटवारी जोगिंदर पाल को 5000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
की गई थी शिकायत
राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त राजस्व कर्मचारी को होशियारपुर के गांव जहानपुर के निवासी सरूप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है।
जमीन के मामले में मांगी थी रिश्वत
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त पटवारी ने उसकी जायदाद की ज़मीन का इंतकाल दर्ज कराने के बदले तीन अलग-अलग मौकों पर 5000 रुपये की रिश्वत ली है।
आरोप पाए गए थे सही
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच के दौरान 5000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप सही पाए गए हैं। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कल अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : Punjab : चर्चित अनाज घोटाले के आरोपी अनुराग बत्रा को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप