लखनऊ एयरपोर्ट से लौट रही सीएम की फ्लीट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तकरीबन एक दर्जन घायल

Accident Breaking
Accident Breaking: लखनऊ एयरपोर्ट से लौट रही सीएम की फ्लीट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया कि रास्ते मे अचानक आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। ख़बर है कि इस घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
बताया गया कि यह हादसा अर्जुनगंज के पास हुआ। कुत्ते को बचाने के चक्कर में गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई और हादसा हो गया। इस संबंध में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर अनाथ पशुओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पशुओं की समस्या को गंभीरता से न लेने के कारण आज सीएम के काफिले की गाड़ी भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। उन्होंने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सभी घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया है। कई थानों की फोर्स सिविल अस्पताल में मौजूद है। डीएम लखनऊ भी सिविल अस्पताल पहुचे हैं। डीसीपी सेंट्रल व एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में कार में बैठे बच्चों के भी घायल होने की ख़बर है।
रिपोर्टः अवधेश सिंह, संवाददाता, लखनऊ, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: UP: BJP का लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”