Uttarakhand के रामनगर मे तीन महिलाओं समेत पांच कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड(Uttarakhand) में जहां एक और कई इलाकों में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वही गुरुवार को रामनगर में तीन महिलाएं और दो पुरूष कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया।
कोरोना के लक्षण मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। देर सायं कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि गुरुवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल में कई मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें तीन महिलायें और दो पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं।
डॉ कौशिक ने बताया कि इन सभी को दवाई देने के बाद ही होम आइसोलेट करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही मास्क का एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: 22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, द्वितीय-तृतीय केदार के कपाट खुलने की तिथि की हुई घोषणा