India Alliance Meeting से पहले कांग्रेस को लग सकता बड़ा झटका! CM केजरीवाल के बाद, ममता बनर्जी ने किया इस ओर इशारा
India Alliance Meeting
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन(India Alliance Meeting) में एक बार फिर से अंद्रुनी कलह की सुगबुगाहट सामने आ रही है। बीते दिन जनसभा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है। वहीं अब बंगाल सीएम ममता बनर्जी की ओर से भी बड़ी जानकारी सामने आई है।
टीएमसी प्रमुख रख सकती हैं प्रस्ताव
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि आगामी इंडिया अलायंस की मीटिंग में ममता बनर्जी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत कर सकती हैं। वहीं सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पार्टी कांग्रेस के लिए मालदा और बहरामपुर की सीट को छोड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं फिलहाल इस बात पर से ममता बनर्जी ने साफ इंकार किया है।
मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं
सीएम ममता बनर्जी ने सीट शेयरिंग के इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा कि मैं अभी सीट शेयरिंग को लेकर कुछ नहीं कह सकती हूं। उन्होनें कहा कि आपको 19 दिसंबर को होने जा रही मीटिंग के बाद सब पता चल जाएगा। बता दें कि जिन दो सीटे देने की जानकारी सामने आई है। उनमें से एक सीट पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की सीट है। 1999 से लगातार कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ही जीततए हुए आ रहे हैं।
हालाांकि एक दिन पहले जनसभा के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस पार्टी की टेंशन में इजाफा कर दिया है। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों की मांग की है। हालांकि सीएम की यह मांग गठबंधन की बैठक से पहले लिया गया है।
यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/coronavirus-new-variant-update-increasing-again-news-in-hindi/
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar