प्रयागराज से वापस जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, कार सवार चार लोगों की मौत

तेज रफतार कार ट्रक से भिड़ी
Mahoba Road Accident: महोबा के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर हाइवे पर बरा नाला के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ऑल्टो कार और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑल्टो कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई। जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये सभी प्रयागराज से वापस अपने घर मध्यप्रदेश के भोपाल में लौट रहे थे।
ट्रक के नीचे आई कार
आपको बता दें कि है यह भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार होने के कारण हुआ है। जिसमें ऑल्टो कार में सवार महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईवे से जा रही तेज रफ्तार कार UP9 CQ 3153 सामने से आ रहे ट्रक UP21 BN 2167 से टकरा गई। इससे पहले कि कार चालक कुछ समझ पाता कार सीधा ट्रक के अगले हिस्से के नीचे घुस गई।
हादसा होते देख स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद और जेसीबी के जरिए तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसी कार से सभी को बाहर निकाला, जिन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने तीन युवकों को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि कार में सवार महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान
हादसे का शिकार हुए सभी कार सवार प्रयागराज से भोपाल के गांव हिनौती वापस लौट रहे थे। कार चालक की भूरा गुर्जर, नरेश नागर, अवधेश नागर और 23 वर्षीय पूजा नागर के रुप में मृतकों की पहचान हुई है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी हाउस में रखवा कर मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें : शाही जामा मस्जिद मामले में HC का बड़ा फैसला, कोर्ट ने सिर्फ सफाई कराने की दी अनुमति
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप