UP में होली पर नहीं बजेंगे ये गाने, CM योगी ने दी कड़ी चेतावनी
त्योहारों के दिन शुरू हो चुके हैं। पहले होली, फिर शब-ए-बारात, रमजान, चैत्र नवरात्र, राम नवमी सब आने वाला है। ऐसे में यूपी सरकार ने अपनी कमर कस ली है। ये सभी त्योहार शांति से मनाए जा सकें, इसके लिए UP सरकार ने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ट अधिकारियों, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए।
इन जगहों पर न बजाये गाने
सीएम योगी ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में त्योहारों के कारण अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे लेकिन उल्लास और उमंग के बीच कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। ऐसे में, “हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। पिछले छह साल से प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं. इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा। पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परंपरा/आस्था को सम्मान दें, किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए।”
इन गानों पर लगाया बैन
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने व ऐसा करने का प्रयास करने वालों को कत्तई बर्दाश्त ना किया जाए और उनसे कड़ाई से पेश आएं। आदित्यनाथ ने कहा कि होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
ये भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन के पूजन के बाद करें ये काम, हर समस्या के मिलेंगे समाधान