कांग्रेस की सरकार बनी तो होगी जातिगत जनगणना : राहुल गांधी

Share

Rajasthan: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत सर्वेक्षण करवाया जाएगा। केंद्र में भी सत्ता में आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

ओबीसी वर्ग के कितने लोग है?   

राहुल गांधी ने राज्य के नोहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में मैंने एक भाषण दिया। मैंने कहा कि जाति जनगणना होनी चाहिए। मेरा प्रश्न है कि देश में ओबीसी वर्ग के कितने लोग है? ये कोई नहीं बता सकता क्योंकि यह एक साजिश है। आपको आपकी सच्ची जनसंख्या ये लोग नहीं बताना चाहते। कम से कम ओबीसी की आबादी देश में 50 फीसदी है।

ओबीसी के लिए कोई काम नहीं किया

आए दिन राहुल पीएम मोदी पर हमले करते हुए कह रहे हैं कि इन्होंने ओबीसी के लिए कोई काम नहीं किया है। वहीं, इस पर पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए हाल ही में कहा था कि ये लोग समाज को बांटना चाहते हैं।

पूरे देश में जातिगत जनगणना होगी

जातिगत सर्वे को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए राहुल ने कहा कि राज्य में सरकार बनते ही जातिगत सर्वेक्षण करवाया जाएगा। देश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना होगी। कांग्रेस पार्टी की गारंटी है।

हम जातिगत जनगणना करके दिखा देंगे

राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी कुछ भी बोलें। हम जातिगत जनगणना करके दिखा देंगे। यह एक क्रांतिकारी और ऐतिहासिक निर्णय है। जैसे, श्वेत व हरित क्रांति से देश बदल गया, वैसे ही जातिगत जनगणना के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और देश बदल जाएगा।

पीएम मोदी पर कसा तंज

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी ने एक भाषण में कहा कि हिंदुस्तान में सिर्फ एक जाति है और वह है गरीब। अच्छा। जब आप चुनाव लड़ रहे थे तो आप बन गए ओबीसी। और जब ओबीसी की जाति जनगणना करवाने की बात आई तो भारत में सिर्फ एक जाति है गरीब।

यह भी पढ़ें – भारत में टीचर्स ट्रेनिंग पर सालाना एक अरब डॉलर खर्च करने की जरूरत : नारायणमूर्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें