बिहार: हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

Allegation Of Extortion
Allegation Of Extortion: दिन दहाड़े घर में घुसकर परिजनों हथियार का भय दिखाकर अपराधियों द्वारा रंगदारी लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
Allegation Of Extortion: सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 14 की घटना
घटना सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 14 की बताई जा रही है। पीड़ित सोनू कुमार ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 29 अक्टूबर को दिन दहाड़े करीब साढ़े ग्यारह बजे निर्दोष यादव अपने सहयोगी के साथ उसके घर पहुंचा। घर में घुसकर उसके बेटे पर बंदूक रखकर सोनू को बुलाया। आरोप है कि इसके बाद सोनू उसके पास पहुंचा तो अपराधी द्वारा दस लाख रंगदारी देने की मांग की गई। नहीं देने पर निर्दोष यादव ने सोनू के पैर के समीप गोली चला दी।
Allegation Of Extortion: साढ़े चार लाख ले गया, शेष रकम वसूलने के लिए दी धमकी
घटना से डरकर सोनू की पत्नी ने आनन-फानन में घर में रखे साढ़े चार लाख रुपए अपराधी को दे दिए। इसके बाद पैसे लेकर जाते वक्त उसने धमकी देते हुए कहा की शेष रुपये शाम तक पहुंचा दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
Allegation Of Extortion: एसपी को भी दी घटना की जानकारी, जांच जारी
घटना से डरे सोनू ने सदर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई में विलंब होने पर सोनू एसपी से भी मिले और उन्हें घटना की जनकारी दी। इधर अब सदर थाना में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले को लेकर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच चल रही है। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में गांव वालों की सड़क लूट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल