
बच्चन परिवार की सबसे लाडली और छोटी सदस्य आराध्या बच्चन भले ही अभी मात्र 10 साल की क्यों ना हों, लेकिन उनके चर्चें पूरे भारत में जोरो से है और हों भी क्यों ना लोग उन्हें इतना पसंद जो करते हैं। सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ हर जगह अक्सर उनके टैलेंट के चर्चे सुनाई देते रहते हैं। वह हमेंशा सुर्खियों में बनी रहती है इसलिए सोशल मीडिया में उनकी फैन फॉलोइंग किसी बड़े सुपर स्टार जैसी लाखों की संख्या में है। आरध्या की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी वह मां ऐश्वर्या के साथ तो कभी अपने दादु अमिताभ बच्चन के साथ नजर आती है। कुछ दिनों पहले आराध्या (Aaradhya Bachchan Video) अपने स्कूल में हिन्दी कविता गाते हुए देखी गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
डांसिंग क्वीन नोरा फतेही की हुई मां के चप्पलों से धुनाई, वीडियो वायरल
कैटवॉक करते हुई लिटिल बच्चन वायरल
वहीं हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आराध्या (Aaradhya Bachchan Video) गजब की कैटवॉक करती नजर आ रही हैं। लाडली आराध्या का ये वीडियो उनके सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है और ये इंटरनेट में काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। दरअसल आप वीडियो में देख सकते हैं कि आराध्या अपनी मां के साथ एक इवेंट में गई हैं जहां वह अकेले ही वॉक करती नजर आ रही हैं। वही वीडियो में एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है जो कि आराध्या बच्चन की जमकर तारीफ करते सुनाई दे रही है।
आऱाध्या के फैंस जमकर कर रहे उनकी तारीफ
आपको बता दें कि इस वीडियो पर आराध्या की जमकर तारीफ हो रही है। आराध्या को लेकर लोगों के अलग-अलग तरह के कंमेट आ रहे हैं। यहां तक की बहुत से लोग तो आराध्या बच्चन को उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन से भी Comparison कर रहे हैं। आराध्या (Aaradhya Bachchan Video) के फैंस आराध्या की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। इसके साथ ही एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- एक दिन ऐश्वर्या राय से भी बड़ी स्टार बनोगी, तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया क्या बात है आखिर पोती किसकी है। बता दें की इससे पहले आराध्या का स्कूल वीडियो सामने आया था। उस वीडियो की लोगों ने आराध्या के टैलेंट की जमकर सराहना की थी।
Read Also:- KGF Chapter 2 ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड, फैंस ने की रॉकी भाई पर चांदी के सिक्कों की बरसात