Advertisement

KGF Chapter 2 ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड, फैंस ने की रॉकी भाई पर चांदी के सिक्कों की बरसात

Share

KGF Chapter 2 ने लगातार 9वें दिन अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिये हैं। इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त सर्पोट मिल रहा है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही दुनियाभर में अपना परचम लहरा दिया है।

KGF Chapter 2
Share
Advertisement

KGF Chapter 2 ने लगातार 9वें दिन अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिये हैं। इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त सर्पोट मिल रहा है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही दुनियाभर में अपना परचम लहरा दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बहुत जल्द ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएगी। इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म ने मेट्रो सिटीज में धमाल मचा दिया है। केजीएफ फिल्म लोगों ने इतनी पसंद की है कि लोग अभी से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

फिल्म KGF Chapter 2 ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड

आपको बता दें कि KGF Chapter 2 को थिएटर में फैंस की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है। यहां तक की लोगों का थिएटर में एक अरसे बाद इतना उत्साह देखने को मिल रहा है। जबरदस्त हूटिंग के साथ इस फिल्म का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। अब तक यह फिल्म करीबन 543.61 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। KGF Chapter 2 के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब लोगों की निगाहें 9वें दिन पर टिकी हुई हैं।

जानें अब तक कितनी की कमाई?

KGF Chapter 2 ने पहले दिन में करीबन 116 करोड़ रुपये कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने करीबन 90 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही तीसरे दिन भी फिल्म का करीबन यही हाल था फिल्म ने करीब 81 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन का यही हाल रहा, फिल्म ने लगभग 91.7 करोड़ रुपये की कमाई की। उसके बाद फिल्म ने पांचवें दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। लगभग 25.57 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसा ही कुछ छठवां दिन का भी प्रदर्शन रहा -19.52 करोड़ रुपये। उसके बाद सातवें दिन में करीब 33.00 करोड़ और आठवें दिन लगभग 13.58 करोड़ रुपये इस फिल्म ने इकट्ठा की है।

फैंस ने की रॉकी भाई पर चांदी के सिक्कों की बरसात

सोर्स के मुताबिक इस फिल्म ने नौवें दिन भी 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। फैंस इस कलेक्शन को देख अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे है क्योंकि एक लम्बे अरसे के बाद किसी फिल्म ने इतना शानदार रिकार्ड कायम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *