राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस

Satyapal Malik : अभी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की मृत्यु की खबरों से देश उबरा भी नहीं था कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन की खबर आ गई. दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में उन्होंने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. मई 2025 से ही वह दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की सूचना निजी सचिव केएस राणा ने उनके आधिकारिक X अकाउंट से दी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वह गंभीर मूत्र मार्ग संक्रमण और किडनी फेल्योर की जटिलताओं से जूझ रहे थे और उन्हें आईसीयू में रखा गया था.


मेरठ कॉलेज से शुरू हुआ राजनीतिक सफर

उनका जन्म 24 जुलाई 1946 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मेरठ कॉलेज से पूरी की थी, इसके बाद एलएलबी की डिग्री भी इसी कॉलेज से हासिल की थी. सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन भी मेरठ कॉलेज से ही शुरू हुआ था जब 1968-69 सत्र में वह छात्रसंघ  के अध्यक्ष चुने गए थे.


जम्मू-कश्मीर के अंतिम राज्यपाल

साल 2019 में केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया था. उस दौरान सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. अनुच्छेद 370 हटाए जाने से जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था जिससे उन्हें जम्मू कश्मीर राज्य के 10वें और अंतिम राज्यपाल के रूप में भी जाना जाता है. जम्मू-कश्मीर के बाद वह मेघालय और बिहार के भी राज्यपाल रहे थे. एक समय भाजपा से जुड़े सत्यपाल मलिक कश्मीर में सुरक्षा चूक समेत और भी कई मुद्दों पर भाजपा के आलोचक हो गए थे.


यह भी पढ़ें : बाबा का संघर्ष उनकी चप्पल से ढकी फटी एड़ी में था…’ शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुए सीएम हेमंत सोरेन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button