विजिलेंस ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

Chandigarh :

विजिलेंस ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

Share

Chandigarh : भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने एक सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी प्राइवेट ऑपरेटर को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सब इंस्पेक्टर सरवन सिंह, पुलिस पोस्ट इंचार्ज, केंद्रीय कारागार, फिरोजपुर और उसके सहयोगी प्रदीप सिंह प्राइवेट ऑपरेटर के रूप में की गई है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह, निवासी मठेरे गांव, जिला फिरोजपुर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

सब इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपए की मांग की थी

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर ने उसके भाई के खिलाफ दर्ज मामले में मदद करने के लिए 50,000 रुपए की मांग की थी और अपने निजी ऑपरेटर प्रदीप सिंह के माध्यम से मौके पर ही 20,000 रुपए स्वीकार कर लिए थे। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें आरोपी द्वारा बाकी रकम की मांग की जा रही है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह गिरफ्तारी पंजाब सरकार और पुलिस विभाग की भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी नीति का हिस्सा है, जिससे यह संदेश जाता है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद युनूस की पीएम मोदी से पहली मुलाकात, क्या बिम्सटेक सम्मेलन से सुधरेंगे दोनों देशों के रिश्ते?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप