
IND vs ENG 1st ODI : आज से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। 3 मैचों की वनडे सीरीज है। नागपुर के विदर्भ एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। दोपहर 1 : 30 बजे मैच शुरू होगा। भारत में मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड के आंकड़े भारतीय जमीन पर अच्छे नहीं हैं।
आपको बता दें कि पहली बार 1981 में इंग्लैंड ने भारत का दौरान किया था। उस समय भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था। अब तक भारत में 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है। इंग्लैंड सिर्फ एक ही सीरीज जीत पाई है। 2 डॉ रहे हैं। इससे यह माना सकते हैं कि भारतीय मैदानों में इंग्लैंड टीम के हालात अच्छे नहीं हैं।
दरअसल, नागपुर की पिच की बात करें तो स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस पिच में बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, पिच क्यूरेटर के अनुसार, इस पिच में 300 प्लस स्कोर बनता है। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला बन सकता है। ऐसे में दोनों टीमें स्पिनर्स को प्राथमिकता दे सकती हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए भारत के स्पिन अटैक का सामना करना आसान नहीं होने वाला है।
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, कुल 70 सीटों पर हुई वोटिंग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप