भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा, सुमित्रा महाजन ने जताई चिंता, कहा- “जनता के जीवन का सवाल”

Sumitra Mahajan News :

Sumitra Mahajan News : भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा, सुमित्रा महाजन ने जताई चिंता, कहा- "जनता के जीवन का सवाल"

Share

Sumitra Mahajan News : लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार (02 जनवरी) को साल 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड कारखाने के 337 टन जहरीले कचरे को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस जहरीले कचरे का निपटारा वैज्ञानिकों से विस्तार से चर्चा के आधार पर किया जाना चाहिए क्योंकि यह आम लोगों के जीवन से जुड़ा विषय है।

उन्होंने यह बात ऐसे वक्त में कही, जब गैस त्रासदी के 40 साल बाद यह जहरीला कचरा इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर पीथमपुर में एक प्राइवेट कंपनी की संचालित इंडस्ट्रियल वेस्ट डिस्पोजल यूनिट में पहुंचा दिया गया है. 

कचरे के निपटारे पर महाजन की अपील

इंदौर में मीडिया से बात करते हुए लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, “भोपाल गैस त्रासदी का भयावह मंजर याद करते ही दिल दहल जाता है। यूनियन कार्बाइड कारखाने के जहरीले कचरे का निपटान अनिवार्य है, लेकिन यह भी स्पष्ट होना चाहिए कि यह प्रक्रिया कैसे होगी। जनता का भरोसा जीतना और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।”

राजनीति से परे है यह मुद्दा

महाजन ने इस बात पर जोर दिया कि जहरीले कचरे का निपटारा किसी भी सूरत में राजनीतिक विवाद का विषय नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह आम लोगों के जीवन से जुड़ा मामला है। इसलिए वैज्ञानिकों और स्थानीय लोगों को इस प्रक्रिया में प्रमुखता से शामिल किया जाना चाहिए। हर कदम पूरी सजगता और जिम्मेदारी से उठाना होगा।”

जहरीले कचरे का निपटारा पूरी सजगता से हो- सुमित्रा महाजन

महाजन ने कहा, ”यह चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि पीथमपुर में कचरा नष्ट होने के बाद पर्यावरण, जमीन और जल स्त्रोतों पर इसका कोई दुष्प्रभाव तो नहीं होगा? गैस त्रासदी के दुष्प्रभाव भोपाल के लोग पीढ़ी-दर-पीढ़ी भुगत रहे हैं, इसलिए इस कचरे का निपटारा पूरी सजगता से किया जाना चाहिए। उन्हें विश्वास है कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें इस कचरे का उचित तरह से निपटारा करेंगी।”

उन्होंने कहा, यह मुद्दा न केवल भोपाल और पीथमपुर के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक सबक है कि औद्योगिक कचरे के निपटान में लापरवाही कितनी घातक हो सकती है।

जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन से की थी मुलाकात

इस कचरे को हाल ही में इंदौर से 30 किलोमीटर दूर पीथमपुर की इंडस्ट्रियल वेस्ट डिस्पोजल यूनिट में भेजा गया है। हालांकि, इस पर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन से मुलाकात कर इस प्रक्रिया को रोकने की अपील की। उनका कहना है कि विशेषज्ञों के मुताबिक, इस कचरे के निपटान से आसपास के क्षेत्रों में कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

पटवारी ने कहा, “जब तक विशेषज्ञ इस निपटान प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट राय नहीं देते, इसे रोकना चाहिए। यह मुद्दा राजनीति से परे है, और हमें पर्यावरण व लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें : सीएम चंद्रबाबू नाडयू ने नरम किए तेवर, बोले- जब तक सबूत नहीं, तब तक कार्रवाई नहीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप