MP NEWS: बारात ले जा रही का में धमाका, एक युवक की मौत

Share

मध्यप्रदेश के देवास में बुधवार को बारात ले जा रही एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि कार की छत हवा में उड़ गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। आपको बता दें कि जिस युवक की मौत हुई है वह अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था। तो वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह पूरा मामला

देवास जिले के नेमावर का है। वार्ड नंबर 9 में रहने वाले बोंदर गुर्जर के परिवार में शादी थी। बारात घर से सोमगांव के लिए रवाना होने वाली थी। तभी अचानक कार में जोरदार धमाका हुआ। इससे कार में बैठे चार लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से सावन नाम के युवक को इंदौर रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

दरअसल, आरोप है कि आतिशबाजी के लिए पटाखे गाड़ी में रखे गए थे। पटाखों में विस्फोट होने के कारण यह हादसा हुआ है। ड्राइवर कमलेश ने पटाखे रखने वालें बोंदर गुर्जर पर केस दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *