Preeti Rajak: प्रीति रजक बनी भारतीय सेना में पहली महिला सूबेदार, पढ़ें पूरी ख़बर
Preeti Rajak: महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। आज के दौर में महिलाओं ने साबित किया है कि वह Preeti Rajak किसी से कम नहीं। बता दें, कि हवलदार प्रीति रजक भारतीय सेना में सूबेदार का पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं। जो इन दिनों काफी सुर्खियों में बनीं हुई है।
ट्रैप शूटर प्रीति रजक बनी सूबेदार
दरअसल, ट्रैप शूटर प्रीति रजक आर्मी में हवलदार थी, अब वो सूबेदार बना दी गईं है। आर्मी ने एशियन गेम्स में रजत पदक लाने पर उनको सूबेदार बनाने का फैसला किया है। उनका प्रमोशन उनकी काबियत और प्रमोशन के बदौलत हुआ है। प्रीती रजक मध्य प्रदेश की इटारसी की रहने वाली है। इससे पहले आर्मी चीफ जनरल ममोज पांडे उनको सम्मानित कर चुके है।
ये भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/australian-open-2024-rohan-bopanna-created-history-news-in-hindi/
देश के लिए गर्व करने का है क्षण
वहीं सेना ने कहा, “भारतीय सेना के साथ-साथ देश की महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है। आज ट्रैप शूटर हवलदार प्रीति रजक को सूबेदार के पद पर पदोन्नत किया गया।
Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर