Advertisement

Australian Open 2024: बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 की उम्र में जीता ओपन मेंस डबल्स का खिताब

stralian Open 2024, Rohan Bopanna created history news in hindi

stralian Open 2024, Rohan Bopanna created history news in hindi

Share
Advertisement

Australian Open 2024:  भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शनिवार 27 जनवरी को मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर सिमोन बोलेली और आंद्रिया वावासोरी की जोड़ी पर शानदार जीत से आस्ट्रेलियाई ओपन मेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया। बता दें, कि इससे वह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

Advertisement

बोपन्ना बने ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आपको बता दें, कि बोपन्ना का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। और उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। अब बोपन्ना 43 साल की उम्र में पुरुष टेनिस में ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए।

कांटे की थी टक्कर

हालांकि दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को मुकाबले के शुरू में लगातार गेम में ब्रेक प्वाइंट मिले, लेकिन इटली के खिलाड़ियों ने दोनों को बचा लिया। और दूसरे गेम में बोलेली की सर्विस पर वावासोरी ने 30-30 पर वॉली लगाई, लेकिन बोपन्ना ने लंबा रिटर्न लगा दिया। साथ ही चौथे गेम में इटली के खिलाड़ी फिर एक ब्रेक प्वाइंट से पिछड़ गए, जब 30-30 पर बोपन्ना का रिटर्न शॉट ‘नेट कोर्ड’ से उछलकर नीचे गिर गया।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/state/forced-by-habit-nitish-kumar-again-turned-the-tables-submitted-his-resignation-to-the-governor/

एबडेन के फोरहैंड शॉट से मिली जीत

बता दें,कि 11वें गेम में एबडेन पर दबाव बन गया, जिसमें उन्हें ब्रेकप्वाइंट का सामना करना पड़ा, लेकिन ड्यूस प्वाइंट खेलने के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऐस लगाकर यह गेम खत्म किया। और फिर टाई ब्रेकर में बोलेली की सर्विस दो बार टूटी और बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने अपनी सर्विस पर एक भी अंक गंवाए बिना 5-0 से बढ़त बना ली। और जीत हासिल किया।

बोपन्ना बनेंगे वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर 

बहरहाल, बोपन्ना सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे। जो  43 की उम्र में वह टॉप रैंकिंग पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें