CM मोहन यादव का कमलनाथ पर बड़ा हमला, बोले- ‘वो करोड़पति, इतना पैसा है अगर चाह लें तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर…’

CM Mohan Yadav
MP Politics: सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चौरई (छिंदवाड़ा) के धनोरा में चुनावी आमसभा के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा जुबानी हमला बोला है।
‘छिंदवाड़ा मॉडल के नाम पर जनता को दे रहे धोखा’
MP Politics: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चौरई के धनोरा में चुनावी आमसभा के दौरान कहा चौरई विधानसभा क्षेत्र के डूब प्रभावित इलाके धनोरा में ग्रामीणों को चुनावी आमसभा के दौरान कहा कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पास 700 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसकी उन्होंने चुनावी हलफनामे में जानकारी दी है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कमलनाथ के पास 1700 करोड़ की संपत्ति है, वह चाहे तो पूरे गांव में हेलीकॉप्टर बांट सकते हैं। डॉ. मोहन यादव ने जनता से पूछते हुए कहा कि क्या कभी कमलनाथ ने आपको हेलीकॉप्टर में घुमाया है? चलो सुख में न घूमे कभी कोई बीमार हुआ है तो उन्हें हेलीकॉप्टर में लेकर अस्पताल पहुंचाया है नहीं पहुंचाया है। यही फर्क है, मोदी जी की सरकार और कमलनाथ में। लेकिन कमलनाथ झूठा विकास का मॉडल बताकर जनता को 40 सालों से गुमराह कर रहे हैं।
सीएम ने रामनवमी की दी बधाई
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने लिखा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्री राम नवमी की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। भगवान श्री राम सभी प्राणियों का कल्याण करें और सर्वत्र सुख, शांति और समृद्धि विद्यमान हो।
ये भी पढ़ें: PM Modi In Tripura: ‘जब लोगों से मिलने जाएं और आपको कोई कच्चे घर में रहता नज़र आए तो…’- PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप