
Cash Withdrawal: क्या आप के साथ भी ऐसा हुआ है की आप अपना डेबिट कार्ड घर पर ही भूल गए हो और आप को CASH की जरूरत पड़ गई हो अब ऐसे में बिना कार्ड के एटीएम से किस तरह से पैसा निकाला जाए अगर आप भी इस बात से परेशान है तो आज हम आप को ऐसे सिंपल स्टेप्स बताऐंगे जिस की मदद से आप बिना कार्ड एटीएम से पैसा निकाल सकते है।
UPI ATM Cash Withdrawl स्टेप्स
अगर आपका नंबर UPI registered है तो आप UPI-ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एटीएम मशीन में UPI Cash Wihdrawl/Cardless Cash या QR Cash ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद एटीएम मशीन में आपको वो अमाउंट डालना होगा जितना आप निकालना चाहते हैं.
अमाउंट डालने के बाद एटीएम मशीन पर Single Use Dynamic QR Code दिखेगा, आप इस कोड को किसी भी यूपीआई App PhonePe, Paytm, GooglePay आदि के जरिए स्कैन कर सकते हैं.
कोड को स्कैन करने के बाद अपना UPI PIN डालें और बस एटीएम से पैसा निकल जाएंगे.
एक बार में कितना पैसा Withdraw कर सकते है
एटीएम से यूपीआई के जरिए आप एक बारे में 10 हजार रूपय तक निकाल सकते हैं. लेकिन एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है कि ये अमाउंट आपकी डेली यूपीआई लिमिट का ही हिस्सा होगा।
ये भी पढ़ें-Vivo T3 Ultra जल्द होगा लॉन्च , जानिए कीमत और कमाल के फीचर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप