Supreme Court: उद्धव ठाकरे की याचिका पर SC में 8 अप्रैल को होगी सुनवाई

उद्धव ठाकरे की याचिका पर SC में 8 अप्रैल को होगी सुनवाई

Share

Supreme Court: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में फैसला सुनाएगी. साथ ही कोर्ट ने प्रतिवादियों को 1 अप्रैल को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

8 अप्रैल को होगी सुनवाई

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट के विधायकों पर अयोग्य ठहराने पर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 8 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीएम शिंदे को 1 अप्रैल या उससे पहले उद्धव ठाकरे की याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश भी दिए हैं.

स्पीकर ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई

सर्वोच्च न्यायालय में महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के फैसले को चुनौती दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खेमे ने कहा कि, स्पीकर ने उनकी अपील के आधार पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के विधायकों की अयोग्यता वाली याचिका पर विधायकों की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें- West Bengal: टीएमसी नेता ने BJP पर साधा निशाना, बोले- महिला सुरक्षा पर ज्ञान देने की जरूरत नहीं

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप