Attack on Lover: प्रेमिका से मिलने गए एक युवक का प्रेमिका ने ही गुप्तांग को काट दिया है. गंभीर अवस्था में युवक किसी तरह भागकर खुद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान उसके परिजन भी आ गए तथा बेहतर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं युवक की चिंताजनक हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामला बक्सर का बताया जा रहा है।
लड़की के बुलाने पर गया था मिलने
मामले में जानकारी देते हुए युवक के भाई प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर किसी लड़की के बुलाने पर उसके घर डुमरांव के चतुरशालगंज गया था। यहां लड़की ने ही युवक की यह हालत की है तथा उसे मरा समझ सड़क किनारे फेंक दिया. वह स्वयं ही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा तथा परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी.
हालत चिंताजनक
उसकी चिंताजनक स्थिति को देख वहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इसके बाद परिजन जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में उसका इलाज करवा रहे हैं. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पीड़ित युवक नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के प्रताप सागर गांव निवासी है।
किया गया ऑपरेशन
डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच की का रही है. लड़की ने ही युवक का गुप्तांग काट लिया है. युवक का गुप्तांग बुरी तरह काटा गया है. फिलहाल ऑपरेशन कर दिया गया है. पेशाब की नली आदि जोड़ी गई है. लेकिन उसे अभी निगरानी में रखना पड़ेगा.
रिपोर्टः चंद्रकात, संवाददाता, बक्सर, बिहार
यह भी पढ़ें: पीएम का बिहारी अंदाज, बोले… रउवा सब के प्रणाम करइतही, औरंगाबाद के धरती के नमन करइत ही…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”









