
Aaj Ka Rashifal 17 february 2024
नये सप्ताह शुरु होने वाला है आने वाले सप्ताह में शुभ परिणाम पाने के लिए लकी कलर,टिप ऑफ द वीक, लकी नंबर और लकी डे फॉलो करना ना भूलें। यहां पढ़ें सभी 12 राशियों Aaj Ka Rashifal का राशिफल।
मेष:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल, लकी नंबर है 2, लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- दूसरों से ईर्ष्या ना करें, अपने काम पर ध्यान दें, मैडिटेशन जरूर करें।
वृषभ:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड, लकी नंबर है 3, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- यात्रा करने से विशेष लाभ होगा, नए अवसर प्राप्त होंगे।
मिथुन:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक, लकी नंबर है 4, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- गुस्से पर कंट्रोल रखें एवं किसी के निजी मामले में इंटरफेयर ना करें।
कर्क:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्राउन, लकी नंबर है 1, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- अपने शुभचिंतकों की सलाह पर ध्यान दें, कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें।
सिंह:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है येलो/गोल्डन, लकी नंबर है 4, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- माइंड को फोकस्ड रखें, मेडिटेशन अवश्य करें, अपने लक्ष्य को निर्धारित करें।
कन्या:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड, लकी नंबर है 5, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- आस पास के लोगों से सावधान रहें। मंगलवार और शनिवार को सॉल्ट वॉटर बाथ से बेहतर महसूस करेंगे।
तुला:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू, लकी नंबर है 1, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- इस सप्ताह आपका लक काफी स्ट्रॉन्ग रहेगा, मनोकामना पूरी होगी। मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू/ग्रीन, लकी नंबर है 7, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- ईश्वर को पूर्णतः सरेंडर करें, पॉजिटिव अप्रोच रखें। जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state/stf-arrested-two-youths-with-timer-bomb-news-in-hindi/#google_vignette
धनु:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट, लकी नंबर है 4, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- माँ और ननिहाल से खास लाभ मिलेगा।
मकर:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक, लकी नंबर है 1, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- हरेक पर विश्वास ना करें, हाथ में लाल कलावा बांधे और अपनी नज़र उतरवाएं।
कुंभ:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट, लकी नंबर है 3 , लकी डे है रविवार और टिप ऑफ द वीक- विनम्र व्यवहार से बैठे बिठाए कार्य पूरे होंगे।
मीन:
इस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन , लकी नंबर है 3, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- मनोकामना पूरी होगी, ग्रेटफुल रहें और अहंकार बिल्कुल ना करें।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर