निलंबित WFI का कामकाज देखने के लिए सरकार ने बनाया तीन सदस्यीय अस्थायी पैनल

PC: ANI
WFI Panel: भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निलंबन बाद संघ का कामकाज देखने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तीन सदस्यों की एक एडहॉक कमेटी (Adhoc Committee) बनाई है.
आईओए की कार्यकारी समिति के सदस्य भूपिंदर सिंह बाजवा को इस एडहॉक पैनल का अध्यक्ष बनाया गया है. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एमएम सोमाया और भारतीय टीम की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मंजूषा कंवर इसके मैम्बर होंगे.
पहले से काम कर रहा है एडहॉक पैनल
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. डब्ल्यूएफआई के पिछले हफ़्ते हुए चुनाव के पहले भूपिंदर सिंह बाजवा के नेतृत्व में ही एडहॉक पैनल काम कर रहा था.
हालांकि संजय सिंह के अध्यक्ष बनते ही इस पैनल की ज़रूरत ख़त्म हो गई थी. वहीं संजय सिंह के नेतृत्व वाली डब्ल्यूएफआई ने एडहॉक पैनल के लिए सारे फ़ैसलों को रद्द कर दिया.
WFI Panel: पहलवानों के विरोध के बाद निलंबित हुई WFI
डब्ल्यूएफआई ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इलाक़े गोंडा में नेशनल जूनियर चैंपियनशिप कराने का ऐलान किया था. लेकिन पिछले 11 महीनों से बीजेपी सांसद का विरोध कर रहे पहलवानों ने फिर इस फ़ैसले का भी विरोध किया.
संजय सिंह को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास लेने का एलान किया. उसके बाद बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री सम्मान सरकार को वापस लौटा दिया. मंगलवार को विनेश फोगाट ने भी अपने अर्जुन और खेल रत्न अवार्ड लौटाने का ऐलान किया है.
उसके बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई को निलंबित करने का एलान किया.