ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को मिला नया कप्तान, एरोन फिंच ने लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। एरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को वनडे का कप्तान बना दिया है। खबर तो ये भी है डेविड वार्नर भी कप्तान बनने की रेस में शामिल थे लेकिन उनको ये मौका नहीं मिल पाया। बता दें कि ऑस्ट्रेलियलन क्रिकेट टींम ने बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है।
कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही कमिंस ने एरोन फिंच के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ”मैं एरोन फिंच की अगुवाई में खेलते हुए खूब एन्जॉय किया. फिंच की कप्तानी से मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला। फिंच के जाने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान हुआ है जिसे भरना आसान नहीं होगा. हालांकि हम लकी है कि वनडे टीम में हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं.”