चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, कुछ देर में होगा टॉस

Champions Trophy : आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा, वहीं दो बजे टॉस होना है। कराची के नेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। कराची का स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। हालांकि शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे – जैसे खेल आगे बढ़ेगा। पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले आखिरी बार चैंपियंस टॉफी हुई थी। पाकिस्तान ने टॉफी अपने नाम की थी। बीते सालों में पाकिस्तान क्रिकेट का हाल अच्छा नहीं रहा है। इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। बताते चले कि चैंपियंस टॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
चैंपियंस टॉफी के आंकड़े
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज हुई थी, इसका फाइनल मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था। एक और आंकड़े की तरफ ध्यान दें तो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की 3 बार भिड़ंत हुई थी। तीनों बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया है। इसका मतलब है कि आंकड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड का पलरा भारी है।
आपको बता दें कि अगर आज न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराता है तो आने वाले मुकाबले पाकिस्तान के लिए कठिन हो जाएंगे। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में 8 टीमें खेल रही हैं। एक ग्रुप की बात करें तो 4 टीमें हैं। इसका मतलब साफ है कि टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान के लिए टाइट होंगे।
यह भी पढ़ें : NGT की रिपोर्ट आई सामने, संगम का पानी नहाने योग्य नहीं, योगी सरकार पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप