Bihar: लगातार बढ़ रही है नीतीश कुमार की लोकप्रियता- श्रवण कुमार

Shravan Kumar to Nitish
Shravan Kumar to Nitish: बिहार की राजनीति में अब नीतीश कुमार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। एक ओर जहां आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर बयान दिया था वहीं अब जेडीयू नेता और प्रदेश में कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने इस संबंध में बयान दिया है। जेडीयू नेता, मद्य निषेध और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने शराब नीति पर सरकार की मंशा स्पष्ट की है।
Shravan Kumar to Nitish: ‘पूरे देश में बिहारी का जलवा’
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और नीतीश कैबिनेट में मंत्री श्रवण कुमार ने ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हमारी पार्टी लगातार बड़ी होती जा रही है। पूरे देश में बिहारी का जलवा है। बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मिल बैठकर तय करते हैं। बैठक में जो एजेंडा आएगा उस पर बातें होंगी।
‘तरह-तरह के अर्थ लगाती है मीडिया’
उन्होंने कहा, मीडिया तरह-तरह के अर्थ लगाती रहती है। उसका कोई मतलब नहीं होता है। हमारी पार्टी में हर किसी का महत्व है। ऐसे विषयों को जो लोग उठाते रहते हैं वह बुरे तरीके से परेशान हैं। उनकी नजर नीतीश कुमार की एक-एक क्रिया पर है। नीतीश कुमार जो भी करते हैं वह राज्य और देश हित में होता है।
‘शराब को लेकर हमारा कानून स्पष्ट’
मद्य निषेध और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नए साल को लेकर उनका विभाग अलर्ट मोड पर है। शराब पीकर पकड़े जाने को लेकर हमारा कानून स्पष्ट है।
क्या कहा था उपेंद्र कुशवाहा ने
आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नीतीश कुमार की साख खत्म है। आरजेडी के साथ जाना और तेजस्वी के नाम की घोषणा नीतीश का आत्मघाती कदम था। यह बात अब सही साबित हो रही है। आज जेडीयू कहीं की नहीं रही। इन लोगों के कारण नीतीश की साख मिट्टी में मिल गई। हमने जो कहा था वो सच साबित हुआ। इस दौरान जब उपेंद्र से पूछा गया कि क्या नीतीश फिर से एनडीए में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा इसका निर्णय तो बीजेपी को लेना है। एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मटन व्यवसायी को मारी गोली
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar