Aaj ka Rashifal 25 अक्टूबर 2022:  आज सूर्यग्रहण के दिन इन राशियों पर पड़ेगा ये असर, जानें अपनी राशि का हाल

Share

आज सूर्य ग्रहण का दिन कुछ राशियों के लिए सही तो कुछ राशियों के लिए मुश्किलों से भरा रहने वाला है तो चलिए आपको  बताते हैं कि आपकी राशि के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

मेष:

स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नए व्यवसाय की शुरूआत न करें। मध्यम समय चल रहा है बहुत बचकर पार करें। लाभ के मामले संवरे रहेंगे कार्य विस्तार के अवसर बने रहेंगे। योजनाओं को पूरा करेंगे।

वृष:

शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। डिस्‍टर्ब रहेंगे थोड़ा सा लेकिन शत्रुओं पर विजय भी पा लेंगे। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा।

मिथुन:

महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापार भी आपका मध्‍यम दिख रहा है।

कर्क:

भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है।

सिंह:

नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। व्‍यापारिक नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है।

कन्‍या:

धनहानि के संकेत हैं। पूंजी निवेश न करें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। नेत्रपीड़ा भी मिल सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार के दृष्‍टिकोण से मध्‍यम समय है।

तुला:

स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। जीवन में बहुत तरह की परेशानियां आ सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम पहले से बेहतर है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है।

वृश्चिक:

नेत्रपीड़ा, सिरदर्द, कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से भी मध्‍यम समय कहा जाएगा।

धनु:

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। सरकारी तंत्र से कोई खराब समाचार की प्राप्ति हो सकती है। किसी पर आर्थिक दबाव न बनाएं अन्‍यथा नुकसान होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है।

मकर:

नए व्‍यापार की शुरुआत अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम-संतान भी मध्‍यम दिख रहा है।

कुंभ:

यात्रा में कष्‍ट दिख रहा है। अपमानित होने का भय दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है।

मीन:

चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम है।

अन्य खबरें