Uncategorized

Sonali Phogat Death Mystery : सोनाली फोगाट की मौत के बाद हिसार के फार्महाउस से गायब हुआ उनका कीमती समान

बिग बॉस 14 और राजनीति से नाम कमाने वाली सोनाली फोगाट(Sonali Phogat)  का 23 अगस्त को गोवा में निधन हो गया था लेकिन इस अचानक मौत के बाद कई सारे सवाल उठने लगे जो कि अभी तक खत्म होते हुए नजर नहीं आ रहें हैं। सोनाली की इस रहस्यमयी अचानक मौत से सवालों का सिलसिला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। पिछले कुछ समय पहले ही गोवा पुलिस ने दावा किया था कि सोनाली फोगाट को पानी में ड्रग्स देकर मारने की कोशिश की गई और ये खुलासा उनके CCTV फूटेज से हुआ था। इसके साथ ही गोवा पुलिस ने ये भी दावा किया है कि सोनाली फोगाट की हत्या पैसे और प्रॉपर्टी के लिए की गई है।

मौत के बाद सोनाली के घर का कीमती समान हुआ गायब

सोनाली के पास तकरीबन 110 करोड़ की प्रॉपर्टी है जिसकी मालकिन वो खुद थी। उनकी मौत के बाद से उनके फार्महाउस में लगा सारा महंगा फर्नीचर और महंगी गाड़ियां गायब हो चुकी हैं। तो ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सोनाली का पीए सुधीर संगवान उन्हें  हिसार से गुरुग्राम क्यों शिफ्ट कराना चाहता था? सुधीर ने पुलिस की पूछताछ में सोनाली को ड्रग्स देने की बात भी कबूली है।

हिसार और सिरसा के बीच कई एकड़ जमीन की मालकिन थी सोनाली फोगाट

गोवा पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि सोनाली की कई एकड़ जमीन पर पीए सुधीर संगवान की बुरी नजर थी। वह किसी भी हालत में सोनाली के एक फार्महाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। जिसके एवज में मात्र 60 हजार रुपये हर साल देकर वह  यह डील पक्की करना चाहता था। वहीं इस केस में हर दिन एक नया एंगल निकलकर आ रहा है। बताया जा रहा है गुरुग्राम के सेक्टर-102 के गुडगांव ग्रीन्स में सुधीर सांगवान ने एक फ्लैट किराये पर ले रखा है। 22 अगस्त को सोनाली और सुधीर गुरुग्राम के इसी फ्लैट से गोवा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले थे। सुधीर ने किराए पर लिए इस फ्लैट के रेंट एग्रिमेंट में अपनी पत्नी के साथ रहने की बात कही थी और पत्नी के नाम पर सोनाली फोगाट का नाम लिखवाया था।

Related Articles

Back to top button