Madhya Pradeshराज्य

MP: मानसिक रूप से नाबालिक दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म, हुई गर्भवती

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के अनुभूति विजन सेवा संस्थान में 4 सालों से रह रही 16 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग मासूम के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब परिजन लंबे समय बाद बेटी से मिलने संस्थान पहुंचे। जहा पूरे मामले का पता चलने के बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने में शिकायत की है।

दरअसल पूरा मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 में स्थित अनुभूति विजन सेवा संस्थान का है, यहां 4 सालों से रह रही 16 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग 6 माह की गर्भवती निकली है। आशंका है कि उसके साथ रेप हुई है। नाबालिग के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत लेकर विजय नगर थाने पहुंचे । वही नाबालिग का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। जहाँ दुष्कर्म का शिकार हुई दिव्यांग नाबालिग बच्ची की मां सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करती है। नाबालिग के दिव्यांग होने के कारण परिवार ने अनुभूति विजन सेवा संस्थान में बच्ची को रखा था।

लंबे समय बाद जब परिवार बच्ची से मिलने पहुंचे, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। वही विजय नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 376 सहित पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बड़ी बात यह है कि मध्यप्रदेश में कही भी नाबालिग बच्चियां सुरक्षित नही है। वही संस्थान पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे है।

ये भी पढ़े: MP: छिंदवाड़ा की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते है- कमलनाथ

Related Articles

Back to top button