बिना क्लिक किए हो जाएगा डेटा चोरी, जानें Zero Click Hack का खेल

Zero Click Hack
Zero Click Hack: डिजिटल युग में जहां तकनीक ने जीवन को सरल बनाया है, वहीं साइबर खतरे भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसा ही स्कैम है “जीरो क्लिक हैक”, जिसमें स्कैमर बिना किसी लिंक पर क्लिक करवाए ही यूजर्स के डिवाइस हैक कर लेते हैं।
आमतौर पर साइबर अपराधी किसी संदिग्ध लिंक के जरिए डिवाइस तक पहुंच बनाते हैं, लेकिन अब बिना किसी इंटरैक्शन के भी डाटा चोरी संभव हो गया है। हाल ही की रॉयटर्स रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली स्पाईवेयर ने 90 से अधिक लोगों को निशाना बनाकर उनके डिवाइस हैक किए हैं। यह स्पाईवेयर मैसेजिंग ऐप्स, ईमेल क्लाइंट्स और मल्टीमीडिया फंक्शन्स की कमजोरियों का फायदा उठाकर डिवाइस में घुसपैठ करता है।
हैकर्स व्हाट्सऐप के जरिए ऐसी फाइलें भेजते हैं जो बिना किसी क्लिक के डिवाइस में इंस्टॉल हो जाती हैं। इसके बाद वे निजी जानकारी चोरी कर लेते हैं। इस तकनीक का पता लगाना और इसे रोकना बेहद चुनौतीपूर्ण है। हालांकि, कुछ सावधानियां बरतकर इस खतरे से बचा जा सकता है।
जीरो क्लिक हैक से बचाव के उपाय
ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करें: अपडेट्स में नए फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा खामियों को भी ठीक किया जाता है।
डिवाइस की बैटरी पर नजर रखें: यदि फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो यह हैकिंग का संकेत हो सकता है।
अनजान संदेशों से सतर्क रहें: अनजान नंबरों से लगातार संदिग्ध मैसेज आना खतरे का संकेत हो सकता है।
एप्लिकेशन बग्स पर ध्यान दें: यदि किसी ऐप में अचानक गड़बड़ियां दिखने लगें या अनयूजुअल व्यवहार हो, तो तुरंत साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ से संपर्क करें।
डिजिटल सुरक्षा के इस दौर में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। सही जानकारी और उपाय अपनाकर आप इन साइबर खतरों से सुरक्षित रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Apple ला रहा है 48MP कैमरा के साथ सबसे पावरफुल SE फोन, फीचर्स जानें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप