Apple ला रहा है 48MP कैमरा के साथ सबसे पावरफुल SE फोन, फीचर्स जानें

Apple iPhone News Launch

Apple iPhone News Launch

Share

Apple iPhone News Launch: Apple जल्द ही अपना नया iPhone SE 4 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लंबे समय से इस फोन को लेकर चर्चा चल रही है और ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन अगले हफ्ते बाजार में दस्तक दे सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone SE 4 की बिक्री इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। डिजाइन के मामले में यह फोन iPhone 14 जैसा दिख सकता है। चलिए जानते हैं कि इस फोन में कौन-कौन से संभावित फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

iPhone SE 4 के फीचर्स

सबसे बड़ा बदलाव इस बार डिस्प्ले में देखा जा सकता है। नए मॉडल में 6.1 इंच का OLED पैनल मिलने की उम्मीद है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह एक महत्वपूर्ण सुधार है क्योंकि पिछले SE मॉडल्स में LCD डिस्प्ले दिया जाता था। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि फोन में नॉच या डायनामिक आइलैंड फीचर दिया जा सकता है।  

परफॉर्मेंस के लिहाज से यह फोन दमदार साबित हो सकता है क्योंकि इसमें Apple A18 बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है, जो iPhone 16 सीरीज में भी इस्तेमाल हुआ है। इसे अब तक का सबसे पावरफुल SE फोन माना जा रहा है। 

रैम की बात करें तो इस फोन में 8GB रैम दिए जाने की संभावना है। कैमरा सेटअप भी काफी बेहतर हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

कीमत की बात करें तो इस नए iPhone SE 4 की शुरुआती कीमत लगभग 499 डॉलर (करीब 43,200 रुपए) हो सकती है। भारत में इस फोन की कीमत 50,000 रुपए से कम रहने की उम्मीद है। बता दें कि पहले iPhone SE 3 को 43,900 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसकी कीमत बढ़ा दी गई थी। 

Apple लवर्स को इस अपकमिंग फोन से काफी उम्मीदें हैं और यह बाजार में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : सनम तेरी कमस की री-रिलीज ने Badass Ravi Kumar और Love Ya Pa को पछाड़ा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *