Yudh Nashian Virudh : पंजाब पुलिस ने 7673 नशा करने वालों को इलाज के लिए प्रेरित किया

स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला
Yudh Nashian Virudh : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के दौरान पंजाब सरकार द्वारा नशा पीड़ितों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाए जाने के फलस्वरूप पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 को मुहिम शुरू होने से लेकर अब तक मादक द्रव्यों के सेवन संबंधी विकार से पीड़ित 7673 व्यक्तियों को नशा मुक्ति उपचार करवाने के लिए राजी किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने नशों को जड़ से खत्म करने के लिए तीन-आयामी रणनीति— प्रवर्तन (Enforcement), नशामुक्ति (De-addiction) और रोकथाम (Prevention) — अपनाई है। इस रणनीति के तहत, पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देशानुसार नशा तस्करों और डीलरों पर सख्ती की जा रही है, वहीं नशा करने वालों को इलाज के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने दी जानकारी
विवरण साझा करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत से अब तक 4228 नशा करने वाले व्यक्तियों को विभिन्न नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती करवाया गया है, जबकि 3445 लोगों को आउट-पेशेंट ओपिऑइड असिस्टेड ट्रीटमेंट (OOAT) सेंटर्स में ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने नशामुक्ति इलाज की सुविधाओं को और मजबूत किया है ताकि नशे की चपेट में आए पीड़ितों को उचित उपचार मिल सके।
पुलिस ने 475 स्थानों पर की छापेमारी
इसी बीच, अभियान के 80वें दिन मंगलवार को पुलिस ने पूरे राज्य में ड्रग्स के खिलाफ कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया और 475 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 125 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 84 एफआईआर दर्ज की गईं। इस प्रकार अब तक कुल गिरफ्तार नशा तस्करों की संख्या 12275 हो चुकी है।
विशेष डीजीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 7.6 किलो हेरोइन, 2 किलो अफीम और ₹11.84 लाख की ड्रग मनी बरामद की है। इस पूरे ऑपरेशन में 200 से अधिक पुलिस टीमें, 1400 से अधिक पुलिसकर्मी और 95 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में कार्यरत रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 516 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।
यह भी पढ़ें- Cm Bhagwant Mann :पंजाब पुलिस की शानदार विरासत कायम, राज्य को नशा मुक्त बनाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप