PSEB Board Exam: पंजाब बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल किया जारी, जानें
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ छात्रों में परीक्षा की तैयारियों को लेकर खलबली मचने लग गई है। बता दें बोर्ड जल्द ही पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की पूरी डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac पर जारी करेगा। वहीं पंजाब बोर्ड ने कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों की भी ऐलान कर दिया है।
कब-कौनसी परीक्षा होगी
बता दें PSEB फरवरी-मार्च 2023 में कक्षा पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं के लिए भी बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार वार्षिक परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी।इसके साथ ही कक्षा पांचवीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक होनी है। वहीं, दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च, 2023 से 18 अप्रैल, 2023 तक जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी, 2023 से 13 अप्रैल, 2023 तक होगी।